अनन्नास फल
Ingredients – सामग्री
Pineapple Juice Benefits in Hindi [Pineapple Juice ke Fayde]
- अनन्नास पाचक तत्त्वों से भरपूर, शरीर को शीघ्र ही ताजगी देनेवाला, हृदय व मस्तिष्क को शक्ति देनेवाला, कृमिनाशक, स्फूर्तिदायी फल है । यह वर्ण में निखार लाता है ।
- अनन्नास (पाइन एप्पल) औषधीय गुणों से भरपूर फल है । अनन्नास शरीर के भीतरी विष को बाहर निकालता है । इसमें क्लोरीन की भरपूर मात्रा होती है । साथ ही पित्त विकारों में विशेष रुप से और पीलिया (पांडु) रोगों में लाभकारी है । ये गले एवं मूत्र रोगों में लाभदायक है । इसके अलावा ये हड्डियों को मजबूत बनाता है ।
- अनन्नास में प्रचुर मात्रा में मैग्नीशियम पाया जाता है । यह शरीर की हड्डियों को मजबूत बनाने और शरीर को ऊर्जा प्रदान करने का काम करता है ।
- एक कप अनन्नास रस पीने से दिनभर के लिए जरूरी मैग्नीशियम के 73 प्रतिशत की पूर्ति होती है ।
- अनन्नास में पाया जाने वाला ब्रोमिलेन सर्दी और खाँसी, सूजन, गले में खराश और गठिया में लाभदायक होता है । यह पाचन में भी उपयोगी होता है ।
- अनन्नास अपने गुणों के कारण नेत्र ज्योति के लिए भी उपयोगी होता है । दिन में तीन बार रस लेने से बढ़ती उम्र के साथ आँखों की रोशनी कम हो जाने का खतरा कम हो जाता है ।
- आस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों के शोधों के अनुसार यह कैंसर के खतरे को भी कम करता है ।
- ये उच्च एंटीआक्सीडेंट का स्रोत है व इसमें विटामिन ‘सी’ प्रचुर मात्रा में पाया जाता है । इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और इससे सर्दी समेत कई अन्य संक्रमण का खतरा कम हो जाता है ।
- विटामिन ‘सी’ जो अनन्नास में भरपूर है रक्त को शुद्ध व रक्तवाहिनियों को लचीला बनाये रखने तथा हड्डियों की मजबूती के लिए आवश्यक है ।
Precaution – सावधानी
- भोजन के बीच में तथा भोजन के कम-से-कम आधे घंटे बाद रस का उपयोग करना चाहिए ।
- खाना खाने से पहले और बाद में फलों के रस का सेवन नहीं करना क्योकि पाचन क्रिया खराब होती है ।
- फलों का रस दूध के साथ नहीं सेवन करना ।
- अनन्नास कफ को बढ़ाता है । अतः पुराना जुकाम, सर्दी, खाँसी, दमा, बुखार, जोड़ों का दर्द आदि कफजन्य विकारों से पीड़ित व्यक्ति व गर्भवती महिलाएँ इसका सेवन न करें ।
- अनन्नास के ताजे, पके और मीठे फल के रस का ही सेवन करना चाहिए । कच्चे या अति पके व खट्टे अनन्नास का उपयोग नहीं करना चाहिए ।
- अम्लपित्त या सतत सर्दी रहने वालों को अनन्नास नहीं खाना चाहिए ।
- भूख और पित्त प्रकृति में अनन्नास खाना हितकर नहीं है। इससे पेट दर्द होता है ।
- छोटे बच्चों को अनन्नास नहीं देना चाहिए। इससे आमाशय और आँतों का क्षोभ होता है ।
- सूर्यास्त के बाद फल एवं फलों के रस का सेवन नहीं करना चाहिए ।

Mugdha Rede –
Pineapple drink contains goodness of pineapple 🍍. The drink is best very served chilled. This cooling drink is good for health and has benefits of pineapple.
Pramod Kumar parte –
गर्मियों में यह शरबत ठंडा करके पीने से बहुत लाभ मिलता है।